Breaking News

41 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर, एडीएम बरेली को मऊ भेजा

योगी सरकार ने बुधवार सुबह 41 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें ज्यादातर एसडीएम हैं। देवरिया के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) गौरव श्रीवास्तव को सिद्वार्थ नगर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है। मेरठ नगर निगम की अपर आयुक्त की जिम्मेदारी हापुड़ स्ष्ठरू लवी त्रिपाठी को सौंपी गई है। ्रष्ठरू बरेली दिनेश को मऊ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। बस्ती के स्ष्ठरू विनोद कुमार पांडेय को नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बनाया गया। आगरा के एसडीएम संजीव कुमार शाक्य को एडीएम प्रयागराज बनाया गया।

No comments