Breaking News

पीडीडीयू में सीबीआई की छापामारी से मचा हड़कंप

परीक्षा स्थगित; 5-10 साल पहले हुए प्रमोशन की भी होगी जांच
मुजफ्फरपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में लोको पायलट की परीक्षा में पेपर लीक मामले में 26 रेल कर्मियों की गिरफ्तारी के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सीबीआई एक-एक चीजों को खंगाल रही है। सीबीआई के एक्शन से रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मध्य रेल में काफी दिनों से पेपर लीक कर प्रमोशन का खेल चल रहा था। सभी विभाग का अलग-अलग मैच फिक्स था। किसी-किसी से प्रमोशन के नाम पर तीन से चार लाख रुपये की भी उगाही की जा रही रही है।
पूछताछ के आधार पर पांच-दस साल पहले पूर्व मध्य रेल के अन्य रेल मंडलों में पैसे के बदौलत जिन लोगों को प्रमोशन दिया गया है, उनकी भी जांच हो सकती है। इसको लेकर पूरे रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments