Breaking News

राजस्थान पैरा कबड्डी टीम दिल्ली रवाना

हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय पैरा कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राजस्थान पैरा कबड्डी टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह टूर्नामेंट 20 से 23 मार्च  तक दिल्ली के वनस्थली पब्लिक स्कूल में होगा।
टीम के रवाना होने से पूर्व हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अम्बेडकर भवन में खिलाडिय़ों के लिए विशेष किट वितरण एवं आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एम. पी. शर्मा ने कहा कि पैरा खिलाड़ी आज न केवल अपने क्षेत्र बल्कि देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि शंकर सोनी ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और युवा इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं।

No comments