Breaking News

दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत में

मेघालय का बर्नीहाट टॉप पर, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल; सबसे साफ ओशिनिया
दुनिया को 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत में हैं। मेघालय का बर्नीहाट शीर्ष पर है। वहीं, दिल्ली सबसे प्रदूषित कैपिटल की कैटेगरी में टॉप पर है। यह जानकारी ढ्ढक्त एयर रिपोर्ट 2024 में सामने आई है। रिपोर्ट में भारत को दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में पांचवां स्थान दिया गया है।
2023 में हम तीसरे स्थान पर थे यानी पहले से दो स्थान नीचे आए हैं। इसका मतलब है कि भारत में पहले से प्रदूषण को लेकर कुछ सुधार हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में भारत में पीएम 2.5 के स्तर में 7प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

No comments