Breaking News

चोरी की 3 तीन कार जब्त, आरोपी फरार

उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई लेकिन चोरी की तीन कारें जब्त की है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि एचबीसी कॉलोनी सेक्टर-14 निवासी मुकुल मेहता ने गत 27 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 26 फरवरी की शाम को घर के बाहर स्कॉर्पियो कार खड़ी की थी। दूसरे दिन सुबह कार वहां नहीं मिली। देर रात कार चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें सामने आया कि देर रात रैकी की। फिर आधी रात को कार चुरा ले गए।

No comments