Breaking News

बस में चोरी करने वाले दो शातिर पकड़े

हनुमानगढ़ पुलिस ने चलती बस में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर चोर हैं, जो चलती बस में सवारी की तरह चढ़ते हैं और फिर बैग में से सोने-चांदी के गहने और रुपए चोरी कर फरार हो जाते हैं। पल्लू पुलिस फिलहाल दोनों पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
पल्लू थाना पुलिस ने राजू उर्फ  राजवीर और राजेश उर्फ  राजा को गिरफ्तार किया। आरोपी हिसार जिले के किरोड़ी का रहने वाला है। यह मामला 7 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था।

No comments