Breaking News

श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की बगीची में लगाया रक्तदान शिविर

श्रीगंगानगर के सिद्ध श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की बगीची में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 200 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसमें भजन मंडल के सेवादारों ने बढ़ चढकऱ भाग लिया। मातृ शक्ति ने भी खूब सेवा की।
एडिशनल सीएमएचओ डॉ मुकेश मेहता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ बबीता गौड़, राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राजपाल, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, धर्मपाल झोरड़, अशोक मेठिया, पार्षद कृष्ण सियाग, अशोक मुंजराल, पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक, डॉ पीसी आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments