Breaking News

ग्रामीणों ने लगाया जाम:एक किलोमीटर तक जाम, प्रशासन के खिलाफ जताया रोष

झुंझुनूं में सदर थाना क्षेत्र के सीतसर बस स्टैंड पर गंदे पानी की गंभीर समस्या को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर एनएच-11 पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही, जिससे बदबू और कीचड़ के कारण हालात बदतर हो चुके हैं।
यहां तक कि पानी अब गांव के अंदर तक पहुंच गया है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बार-बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

No comments