नवनिर्मित शीतल जल मंदिर का शुभारंभ
श्रीगंगानगर मेें लॉयंस क्लब इंटरनेशनल रीजन बांके बिहारी की इकाई लॉयंस क्लब श्रीगंगानगर सेंटर के अध्यक्ष श्यामसुंदर गोस्वामी के नेतृत्व में शिव सर्किल के नजदीक साइबर थाने के बाहर नवनिर्मित शीतल जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन केवल सचदेवा ने बताया कि जल मंदिर का निर्माण श्रीगंगानगर निवासी राठी परिवार के सहयोग से किया गया है। क्लब सचिव सचिन कुक्कड़ के अनुसार जल मंदिर का शुभारंभ डिस्ट्रिक गवर्नर पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा सहित पदाधिकारियों ने किया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन केवल सचदेवा ने बताया कि जल मंदिर का निर्माण श्रीगंगानगर निवासी राठी परिवार के सहयोग से किया गया है। क्लब सचिव सचिन कुक्कड़ के अनुसार जल मंदिर का शुभारंभ डिस्ट्रिक गवर्नर पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा सहित पदाधिकारियों ने किया।
No comments