दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी कर रहे पेट्रोलिंग
दिल्ली की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के साथ एक अहम बैठक की थी। जिसका नतीजा मंगलवार रात से दिखने लगा। उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के अगले दिन यानि शनिवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसका नतीजा मंगलवार रात से दिखने लगा। पुलिस ने रात 9 बजे से 2 बजे तक जनरल गश्त शुरू कर दी है। इसे लेकर उत्तरी दिल्ली के डीसीपी, राजा बांठिया ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। नॉर्थ जिला डीसीपी राजा बांठिया ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि रात 9 से 2 बजे तक जनरल गश्त का आह्वान किया गया है। इसके अलावा, जेजे क्लस्टर पर भी स्पेशल पेट्रोलिंग की गई।
No comments