मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का बीकानेर दौरा: पुलिस से उलझे भाजपा नेता
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को बीकानेर आए। वे यहाँ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। करीब तीन घंटे बीकानेर में रहने के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। स्वागत के दौरान चिकित्सा मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, और अन्य प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद थे। भाजपा नेताओं के स्वागत के प्रयास में पुलिस सिपाहियों के साथ कुछ तनाव की स्थिति बनी। भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य और पूर्व विधायक सुनीता बावरी को एयरपोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
No comments