Breaking News

5 किलो चांदी चुराने का अरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ जंक्शन में एक ज्वेलर के घर से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। ज्वेलर प्रेमकुमार सोनी की भतीजी की शादी के दौरान चोर ने उनके घर को निशाना बनाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। एसपी अरशद अली के निर्देशन में बनी टीम ने कामयाबी हासिल की है।
घटना 5 मार्च की है, जब प्रेमकुमार अपनी भतीजी की शादी में अग्रसेन भवन गए थे। अगले दिन जब वह घर लौटे तो घर का गेट और कमरों के ताले टूटे मिले। चोर ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया था। घर से 32 इंच का एलईडी टीवी, 4-5 हजार रुपए की नगदी और करीब 5.5 किलोग्राम चांदी के पगे चोरी हो गए थे।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर टीम ने आरोपी मोलू उर्फ  जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 5 किलो 581 ग्राम चांदी के दो पगे बरामद किए हैं।

No comments