हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा सीएचसी और भादरा सीएचसी में शुक्रवार को नशा का सेवन करने वाले 66 रोगी फिर से काउंसलिंग और उपचार लेने के लिए पहुंचे। शिविर में 36 नए रोगियों ने भी मनोचिकित्सक से काउंसलिंग के बाद नशा छोडऩे का प्रण लिया। ओपी सोलंकी और डॉ. सुनील कुमार ने शिविर में आए रोगियों की काउंसलिंग की।
No comments