गांवों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी:जिला परिषद ने 110 गांवों में 187 हैंडपंप खुदाई के लिए 1.45 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की
बांसवाड़ा में पेयजल संकट से निपटने के लिए जिला परिषद ने विभिन्न पंचायत समितियों के 110 गांवों में 187 हैंडपंप खनन करने की मंजूरी जारी की है। खनन पर 1.45 करोड़ रुपए की लागत आएगी। हैंडपंप खनन के लिए पंचायत समितियों को कार्यकारी एजेंसियां बनाया है। आगामी तीन-चार दिन में हैंडपंपों का खनन शुरू हो जाएगा। ग्राम पंचायत बिछावाड़ा, बोरदा, छींच, चौखला, माकोद, सेवना, बावलिया पाडा, झींकली, चांदरवाड़ा, मुंद्री, फलवा, काजलिया, कटुम्बी, भीमपुरा, सारण, पोटलिया, नाहरपुरा, सुंद्राव बोरवानिया, रतनपुरा, बोरदा, मोना डूंगर, हांडी, लंकाई, ढालर, खूंटी बिजिया, सालिया, पालोदा, पनासी छोटी, पाराहेडा, अडोर, बडग़ांव, गडुली, झुपेल, सियापुर, नवागांव, लीमथान, झड़स आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। पंचायत समितियों हैंडपंप खनन करने के वर्क जारी कर दिए हैं या जारी किए जा रहे हैं।
No comments