Breaking News

आधी रात को ट्रैक्टर से दीवार तोड़ घर में घुसे हथियारबंद लोगों द्वारा परिवार पर घातक हमला अनेक घायल

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के गांव कनवानी में सोमवार-मंगलवार की रात्रि लगभग एक बजे ट्रैक्टर से दीवार तोड़कर घर में घुसे लगभग 50 हथियारबंद व्यक्तियों ने हमला कर दिया,जिससे घर में सोए हुए आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हमलावरों ने घर का काफी सामान भी तोडफ़ोड़ दिया।
पुलिस ने हमला करने वालों पर हत्या का प्रयास करने सहित अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक के गांव कनवानी के निवासी महावीर सोनी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर भीमराज ब्राह्मण, राकेश, रामलाल, सुभाष, मोटाराम, सचिन, जोतराम, मुकेश, गोवर्धन, मेघाराम, महेंद्र, भंवरलाल, तुलसी, भंवरलाल के दो पुत्रों, महेंद्र के दो पुत्रों के अलावा बजरंग बिस्सू पर रात्रि लगभग एक बजे ट्रैक्टर से घर की दीवार तोड़कर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments