Breaking News

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, फिर भी आनासागर पर कार्रवाई रुकी:सेवन वंडर के गेट पर लगा ताला


अजमेर आनासागर के आस-पास वैटलैंड व ग्रीन बैल्ट में सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के आदेश के बाद शुरू की गई कार्रवाई आज तीसरे दिन बंद रही। इससे पहले मंगलवार को सेवन वंडर पार्क से केवल एक स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा को हटाकर नीचे रखा गया। वहीं गांधी स्मृति उद्यान के पक्के फर्श को आधी तोड़ा गया। वहीं फूड कोर्ट में पुलिस जाब्ता तैनात होने के साथ मशीन लगी हुई है लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आनासागर के आस-पास वेटलैंड व ग्रीन बैल्ट में निर्माण को नियमों की अवहेलना माना था। आदेश में कहा था- 'जल निकायों, आद्र्र भूमि पर अतिक्रमण करके शहर कैसे स्मार्ट बन सकते हैं

No comments