Breaking News

अब लाल बत्ती वाले होंगे भरतपुर के चौराहे, इन 9 जगहों पर लगेंगी ट्रेफिक लाइट

राजस्थान के भरतपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर अब ट्रेफिक लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के नौ चौराहों पर ट्रेफिक लाइट्स लगाने का निर्णय लिया है, ताकि बढ़ते हादसों को रोका जा सके और यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
शहर के चौराहों पर आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही थीं। वाहन चालक अक्सर तिरछे वाहन चलाते हैं, जिससे चौराहों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता था और जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में ट्रेफिक लाइट्स लगने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

No comments