Breaking News

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने अकाउंट में भेजे 800 रुपए

खुशी से झूमे छात्र-छात्राएं
राजस्थान में सत्र के अंतिम दौर में ही सही शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म और बैग देने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 800 रुपए तय किए हैं। भजनलाल सरकार से आदेश आने के बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिलों को राशि भेज दी गई। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि यह जिले में खुले विभाग के पीडी खातों में भेजी गई है।
इससे आगे का कार्य जिला स्तर पर किया जाएगा। इसके तहत बांसवाड़ा को 4 करोड़ 10 लाख 39 हजार रुपए की राशि मिली है। जबकि प्रदेश के जिलों को 101 करोड 53 लाख रुपए भेजे गए हैं।

No comments