Breaking News

इस बार 8 दिन के होंगे नवरात्र

इस बार  चैत्र नवरात्र तीस मार्च से शुरू होंगे। इस दौरान तृतीय तिथि का क्षय हो जाने से नवरात्र आठ दिन के ही होंगे।
नवरात्र 6 अप्रेल तक चलेंगे। अष्टमी पांच अप्रैल की रहेगी। इस दिन 3100 ज्योत से देवी दुर्गा की महाआरती होगी। विनोबा बस्ती के दुर्गा मंदिर में होने वाले आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
श्रीगंगानगर में दुर्गा मंदिर के पंडित मनोज दुबे बताते है कि नवरात्र 30 मार्च को रविवार से शुरू होंगे। इस बार तृतीय का क्षय होने से नवरात्र आठ ही रहेंगे। नवरात्र अनुष्ठान में सबसे पहले गणेश पूजन और फिर सुबह घट स्थापना करना शुभ माना गया है।

No comments