नया शैक्षणिक सत्र : सरकारी स्कूलों में 74 हजार शिक्षकों की कमी
राजस्थान में बोर्ड परीक्षा का परिणाम होने के बाद प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। नए सत्र में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी देखने को मिलने वाली है। नए शिक्षा सत्र 2025-26 में कुल 74 हजार शिक्षकों की कमी होगी जिससे प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की सरकार की योजनाओं पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकारी स्कूलों में 52 हजार शिक्षक पद खाली पड़े हुए हैं। आगामी शैक्षणिक सत्र में विभागीय पदोन्नति के बाद 22 हजार पद और रिक्त हो जाएंगे। जिससे कुल खाली पदों की संख्या 74 हजार हो जाएगी। हाल ही में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों की पदोन्नति की बात कही है। शिक्षकों की पदोन्नति के कारण स्कूलों में कई पद खाली पड़े हुए हैं। इससे शिक्षकों की कमी का संकट गहराता जा रहा है।
No comments