Breaking News

पाली: मधुमक्खियों का हमला, 70 ग्रामीण घायल, तीन गंभीर

पाली के गुड़ा एंदला गांव में सोमवार को एक वृद्ध के अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने 70-80 ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में सभी लोग डंक का शिकार हुए। गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ घायलों को गुंदोज और गुड़ा एंदला अस्पताल में इलाज मिल रहा है। घटना के अनुसार, 65 वर्षीय पूराराम का देहांत रविवार रात हुआ था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे उनके परिवार वाले और ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे, जब अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

No comments