अमेरिका में रह रहे 5.32 लाख प्रवासियों से छिनेगा कानूनी दर्जा
ट्रंप सरकार उन 5 लाख से ज्यादा प्रवासियों से अस्थायी कानूनी दर्जा छीन लेगी, जो बाइडन सरकार के एक नियम के तहत कानूनी तरीके से अमरीका आए थे। ये बात शुक्रवार को फेडरल रजिस्टर में छपे एक नोटिस में कही गई है।
35 पन्नों का ये नोटिस औपचारिक रूप से 25 मार्च को प्रकाशित किया जाना है, इसमें कहा गया है कि सरकार क्यूबा, निकारागुआ, हैती और वेनेजुएला के नागरिकों के लिए मानवीय पैरोल और साथ में काम करने के परमिट को खत्म कर देगी, ये लोग विदेश से आवेदन करने के बाद सीधे अमरीका आ गए थे।
35 पन्नों का ये नोटिस औपचारिक रूप से 25 मार्च को प्रकाशित किया जाना है, इसमें कहा गया है कि सरकार क्यूबा, निकारागुआ, हैती और वेनेजुएला के नागरिकों के लिए मानवीय पैरोल और साथ में काम करने के परमिट को खत्म कर देगी, ये लोग विदेश से आवेदन करने के बाद सीधे अमरीका आ गए थे।
No comments