Breaking News

गोडावण ब्रीडिंग सेंटर से खुशखबरी: एक और गोडावण का जन्म, संख्या बढ़कर 46

जैसलमेर जिले के सम गांव के पास सुदासरी के गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानी गोडावण के एक चूजे का जन्म हुआ है। राष्ट्रीय संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम के तहत मिली इस सफलता से वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञों और प्रकृति प्रेमियों में उत्साह है। इससे पहले 9 मार्च को भी इसी सेंटर में एक चूजे का जन्म हुआ था। अब सुदासरी और रामदेवरा दोनों जगह मिलाकर गोडावण की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। नए चूजे को मादा गोडावण अमन ने जन्म दिया है। डीएनपी के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता ने बताया- जैसलमेर के सुदासरी से आई इस खुशखबरी से हम सभी काफी उत्साहित हैं। एक ही महीने में 2 बच्चों का जन्म लेना एक सुखद संकेत है। जैसलमेर के थार मरुस्थल में इनकी सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई है। लेकिन हाई-टेंशन बिजली लाइनों और अन्य गतिविधियों के कारण इनकी आबादी तेजी से घट रही है।

No comments