Breaking News

3 लाख से कम आय वालों के घर बनाने का सपना होगा साकार

शहरी निकाय क्षेत्र में अपना खुद का पक्का घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और पात्र लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना 0.2 की शुरुआत कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए राजस्थान सरकार को बजट जारी कर दिया है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना में सांगोद नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को योजना के तहत पक्के आवास की सुविधा मिलेगी। इस बार योजना में 3 लाख रुपए प्रति वर्ष तक की आय वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। यानि जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है और उनके पास खुद का आवास नहीं है, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।

No comments