Breaking News

जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में नागौर में 35 छात्राओं को स्कूटी और 10 गृहिणियों को इलेक्ट्रिक चूल्हे वितरित

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर नागौर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समारोह में नगरपरिषद् सभापति मीतू बोथरा, जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान काली बाई भील व देवनारायण मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 35 बालिकाओं को स्कूटी और 10 महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण किया गया। इसके साथ ही लाडो प्रोत्साहन योजना, राजीविका योजना, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन व मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत लाभान्वित पात्रों को सम्मानित किया गया और योजना की राशि के चैक भी दिए गए।

No comments