Breaking News

रींगस से खाटू श्याम धाम तक निशान पदयात्रा 30 को

श्रीगंगानगर में श्री श्याम भव्य निशान यात्रा परिवार की ओर से 30 मार्च को रींगस से खाटू श्याम धाम तक भव्य निशान पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।
सेवादार अजय 'राधे-राधेÓ ने बताया कि 29 मार्च को सायं 6 बजे सुदामा नगर स्थित सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में ताली कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसके बाद श्याम भक्त सायं 7.00 बजे श्याम भक्त बस से श्री खाटू श्याम धाम मंदिर के लिए रवाना होंगे। रींगस पहुंचकर भव्य निशान पदयात्रा शुरू होगी।

No comments