तस्करी में जब्त गाडिय़ों की लगी खुली बोली:30 गाडिय़ों की हुई नीलामी, सरकार को हुआ 41 लाख रुपए का राजस्व आय
चित्तौडग़ढ़ में तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते समय जब्त किए गए गाडिय़ों के लिए खुली बोली लगाई गई। भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर यह काम किया गया। इन गाडिय़ों के कारण अलग अलग थानों के परिसर हमेशा फुल रहा करते है। जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति द्वारा नीलामी कर निस्तारण किया गया। 30 गाडिय़ों की खुली बोली लगाकर नीलामी की गई। इसमें 2 टू व्हीलर्स, 19 फॉर व्हीलर्स और 2 भारी वाहन शामिल थे। खुशी की बात है कि इसके कारण सरकार को 41 लाख रुपयों का राजस्व हुआ है।
No comments