Breaking News

वक्फ संशोधन विधेयक 2 अप्रैल को संसद में पेश होगा ; गृह मंत्री शाह ने कहा था- इसी सत्र में चर्चा के लिए लाया जाएगा

वक्फ संशोधन बिल को मौजूदा बजट सत्र में पेश किया जा सकता है। ये सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सरकार का कहना है कि 2 अप्रैल को इस बिल को संसद में चर्चा के लिए लाया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने 29 मार्च को मीडिया से बातचीत में इसी सत्र में वक्फ बिल संसद में पेश करने की बात कही थी। शाह ने कहा था कि इस बिल से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।
इधर, ईद के दिन मुस्लिम समाज देश में कई जगह नमाज अदा करने के लिए लोग वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टियां बांधकर पहुंचे। रमजान का आखिरी जुमा  के दिन 28 मार्च को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर के मुसलमानों से काली पट्टी बांधकर नमाज पढऩे जाने को कहा था।

No comments