Breaking News

29 करोड़ रुपए, 135 किलो, चांदी और 1 किलो से ज़्यादा सोना

साँवलिया सेठ की दान पात्र में भेंट की गिनती पूरी
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ मंदिर में 13 मार्च को होली दहन के दिन खोले गए भंडार से निकली राशि की गिनती पांच चरणों में पूरी हो गई है. इस दौरान दानपात्र से कुल 24 करोड़ 44 लाख 94 हजार 700 रुपए, 135 किलो से अधिक चांदी और 1100 ग्राम से अधिक सोना प्राप्त हुआ. वहीं, भेंटकक्ष, मनी ऑर्डर और ऑनलाइन माध्यम से 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रुपए का चढ़ावा आया. कुल मिलाकर मंदिर को 29 करोड़ 9 लाख 63 हजार 292 रुपए की दानराशि प्राप्त हुई. दानराशि की गिनती का कार्य पांच चरणों में संपन्न हुआ.

No comments