Breaking News

ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाया, इसमें भारत भी शामिल

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत एक्सट्रा टैरिफ का ऐलान किया है। टैरिफ 2 अप्रेल से लागू होगा। ट्रम्प के मुताबिक इसका मकसद वेनेजुएला को सजा देना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प ने कहा, वेनेजुएला जानबूझकर और धोखे से अमरीका में अपराधियों और हिंसक गैंग के सदस्यों को भेजता है, जिनमें ट्रेन डी अरागुआ जैसे आतंकी संगठन भी हैं। इन अपराधियों को वापस भेजेंगे।Óइस फैसले से भारत की ऊर्जा रणनीति प्रभावित हो सकती है। भारतीय रिफाइनरियों ने हाल वेनेजुएला से तेल खरीदना शुरू किया था।

No comments