जयपुर के गोदाम में भीषण आग,24 से ज्यादा दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची| SBT News
About This Video: जयपुर में मुरलीपुरा थाना इलाके स्थित रोड नम्बर 12 के पास आज फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी सबसे पहले रात्री गश्त कर रहे सीआई वीरेन्द्र कुरील को मिली। इस पर वह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। करीब 24 से अधिक दमकलें अभी-भी मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं। सीआई वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे दमकल को आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद यूको बैंक के पहले माले पर बने गोदाम में आग बुझाने का काम शुरू हुआ। घटना स्थल की तरफ आने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। आग बुझाने का काम जारी हैं। #sbtnews #sgnrnews #rajasthannews #breakingnews
No comments