Breaking News

परिवहन कर्मचारियों का देशव्यापी विरोध: नए मोटर व्हीकल एक्ट और 22 सूत्री मांगें

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को हनुमानगढ़ में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया। यह विरोध मोटर व्हीकल एक्ट 2023 की बीएनएस धारा 106(1) और (2) को वापस लेने की मांग को लेकर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने भारत माता चौक पर आयोजित सभा में सरकार की नीतियों की आलोचना की।
उनका कहना था कि परिवहन क्षेत्र गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। नए एमवी एक्ट में ड्राइवर को दस साल की सजा और मालिक को बीस लाख रुपए तक का जुर्माना प्रस्तावित है।

No comments