Breaking News

बारां में जल संरक्षण के लिए नई योजना: 1.83 करोड़ से चैक डेम और एनीकट निर्माण

बारां जिले में भूजल स्तर बढ़ाने की एक नई पहल की जा रही है। जिला परिषद और जल संसाधन विभाग द्वारा 60.95 लाख रुपए की लागत से अटरू में चैक डेम और 1.22 करोड़ रुपए से अंता में एनीकट का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं का उद्देश्य बारिश के पानी को संरक्षित कर, किसानों को फसलों की सिंचाई में सहायक बनाना है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.0 के तहत यह कार्य होने जा रहा है।
जिले में कई स्थानों पर जल संरक्षण के प्रयास पहले से ही चल रहे हैं, और नए प्रयासों से भूजल स्तर में और सुधार की उम्मीद है। एमजेएसए 2.0 के तहत जिले के 32 ग्राम पंचायतों के 102 गांवों का चयन हुआ है।

No comments