Breaking News

नींबू के भाव उछले, गर्मी से आई तेजी, 150 रुपए प्रति किलो तक बिका

श्रीगंगानगर में गर्मी के चलते नींबू के भावों में तेजी आई है। कुछ दिन पहले तक कम डिमांड के चलते कम भाव में बिक रहा नींबू अब 150 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। थोक में ही यह 90 रुपए प्रति किलो तक आ रहा है। गर्मी के शुरुआती दौर में नींबू के ये भाव इसमें और तेजी की संभावना जता रहे हैं।
इन दिनों तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चल रहा है। ऐसे में सुबह नौ बजे से ही गर्मी का असर नजर आने लगता है। नींबू पानी और शिकंजी के लिए इसकी डिमांड बढ़ गई है वहीं तरह-तरह के ठंडे प्रोडक्ट्स में भी इसका उपयोग होता है। ऐसे में नीबू क भाव तेज होते जा रहे हैं।

No comments