15 लाख चुराने वाला 4 महीने बाद गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर शहर में 4 महीने पहले एक बैग से 15 लाख रुपए नगद चोरी करने का आरोपी अब पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि राजेश चौहान को गिरफ्तार किया गया है।
रावतसर में बतरा होटल के समीप विगत 29 नवंबर को अमित खारीवाल के बैग से 15 लख रुपए चोरी हो गए थे। अमित खारीवाल रावतसर से जयपुर जा रहा था। बतरा होटल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से 15 लाख रुपए निकाल लिए थे। अमित खारीवाल की रिपोर्ट पर 30 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था।
रावतसर में बतरा होटल के समीप विगत 29 नवंबर को अमित खारीवाल के बैग से 15 लख रुपए चोरी हो गए थे। अमित खारीवाल रावतसर से जयपुर जा रहा था। बतरा होटल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से 15 लाख रुपए निकाल लिए थे। अमित खारीवाल की रिपोर्ट पर 30 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था।
No comments