हरियाणा की महिला ने एक लाख 10 हजार ठगे
आपकी उम्र शादी के लायक हो चुकी है, शादी करवा दूं। यह बोल कर हरियाणा की एक महिला ने भादरा के कुंवारे युवक से एक लाख 10 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 32 निवासी 42 वर्षीय कैलाश शर्मा ने रिपोर्ट दी कि मैं फरवरी माह में निजी कार्य से हरियाणा के हिसार में गया हुआ था। वहां मेरा परिचय नीतू पत्नी महावीर प्रसाद निवासी गली नम्बर 8, लाहोरिया चौक हिसार से हुआ। नीतू ने बातों बातों में कहाकि आपकी उम्र शादी लायक हो चुकी है। मेरे नजर में बिहार मेें रहने वाले परिवार की गरीब लड़की है। इससे शादी करवा दूंगी, लेकिन शादी में कपड़े, खाना, गहनों का खर्च उन्हें ही करना पड़ेगा।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 32 निवासी 42 वर्षीय कैलाश शर्मा ने रिपोर्ट दी कि मैं फरवरी माह में निजी कार्य से हरियाणा के हिसार में गया हुआ था। वहां मेरा परिचय नीतू पत्नी महावीर प्रसाद निवासी गली नम्बर 8, लाहोरिया चौक हिसार से हुआ। नीतू ने बातों बातों में कहाकि आपकी उम्र शादी लायक हो चुकी है। मेरे नजर में बिहार मेें रहने वाले परिवार की गरीब लड़की है। इससे शादी करवा दूंगी, लेकिन शादी में कपड़े, खाना, गहनों का खर्च उन्हें ही करना पड़ेगा।
No comments