Breaking News

शाहरुख खान 13 साल पुराना इनकम टैक्स केस जीते

सुपरस्टार शाहरुख खान को इनकम टैक्स से जुड़े एक मामले में बड़ी जीत मिली है। आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने 2011-12 के वित्तीय वर्ष के लिए आयकर विभाग की ओर से शुरू की गई री-असेसमेंट प्रोसीडिंग के आदेश पर रोक लगा दी है।
मामला फिल्म रा.वन की कमाई पर ब्रिटेन में चुकाए गए टैक्स क्रेडिट से जुड़ा है। शाहरुख और रेड चिली एंटरटेनमेंट के बीच हुए समझौते के अनुसार, फिल्म की 7 प्रतिशत शूटिंग यूके में होनी थी। इसलिए 70 फीसदी आय विदेशों में मानी गई, जिस पर यूके का टैक्स लगना था। इसमें विद-होल्डिंग टैक्स भी शामिल था। टैक्स अधिकारी ने ्य में चुकाए गए टैक्स के्रडिट के उनके दावे को खारिज कर दिया था।

No comments