रूफटॉप सोलर उपभोक्ताओं को अब होगी बचत, आदेश जारी
रूफटॉप सोलर लगाकर सस्ती बिजली उत्पादन करने वाले उपभोक्ताओं को शुल्क से राहत दी गई है। ऐसे उपभोक्ताओं से अब आवेदन शुल्क, सिक्योरिटी राशि और मीटर टेस्टिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं को डिस्कॉम के साथ एग्रीमेंट करने की बंदिश से भी राहत दे दी गई है। इससे हर उपभोक्ता के 700 से 1000 रुपए बचेंगे। यह छूट पीएम सूर्यघर योजना के तहत पांच लाख घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने तक प्रभावी रहेगी। राजस्थान राज्य विद्युत नियामक आयोग में इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है की राज्य सरकार ने इस बजट में मुफ्त बिजली का दायरा 100 से बढकऱ 150 यूनिट किया है और इसे सूर्यघर योजना से जोड़ा जाएगा।
No comments