Breaking News

स्टूडेंट्स के लिए तय ऑटो किराए की वैधता पर सवाल

कोटा जिला प्रशासन ने हाल ही में कोटा केयर्स अभियान के तहत बैठक की। बैठक में कोचिंग स्टूडेंट के लिए ऑटो किराया निर्धारित किया। इसमें तय किया कि ऑटो में सफर के लिए अधिकतम किराया 20 प्रति किलोमीटर रहेगा। एक किलोमीटर या इससे कम की यात्रा पर मीटर डाउन चार्ज 30 रुपए होगा।
जिला प्रशासन की ओर से तय दर की संवैधानिक वैद्यता पर सवाल उठने लगे हंै। कोटा में ऑटो परिवहन में सुधार को लेकर जनवरी 2024 में स्थाई लोक अदालत कोटा जनहित याचिका लगाने वाले एडवोकेट सुजीत स्वामी का कहना है कि 'स्टेज,कॉन्ट्रैक्ट और गुड कैरिज का राज्य में न्यूनतम एवं अधिकतम किराया तय करने का अधिकार राज्य सरकार के पास है।

No comments