Breaking News

12 करोड़ की हैरोइन बरामदगी के मामले में पकड़े युवक की निशानदेही पर मिली और हैरोइन, एक और केस दर्ज

श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती श्रीकरणपुर थाना इलाके में 7 महीने पहले लगभग करोड़ों रुपए मूल्य की हैरोइन सहित कुछ तस्करों के पकड़े जाने के मामले में वांछित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 150 ग्राम हैरोइन और बरामद की है। इस संबंध में पकड़े गए इस युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में एक और मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजिल्का जिले में जलालाबाद सदर थाना क्षेत्र में ढाणी नत्थासिंह निवासी संदीपसिंह उर्फ गोरा को गिरफ्तार किया गया है।
श्रीकरणपुर थाना प्रभारी सीआई रामप्रताप वर्मा ने बताया कि विगत 25 फरवरी को गिरफ्तार करने के बाद संदीपसिंह से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने नहर के किनारे हैरोइन छुपाई हुई है।

No comments