Breaking News

'घुमंतू, अद्र्धघुमंतू व विमुक्त जनजाति समुदाय के लोग जी रहे अभिशप्त जीवन'

घुमंतू, अद्र्धघुमंतू व विमुक्त जनजाति समुदाय के लोग जंगलों में निर्वासित होने के बाद अभिशप्त जीवन जी रहे हैं।जबकि, हरेक जनजाति का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के साथ ही सामाजिक सम्मान भी बेहद जरूरी है।
यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक व अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास ने बुधवार को यहां श्रीगंगानगर के ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही। समारोह में छात्रावास में सहयोग करने वाले दानवीरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरचंद बोरड़ ने की। विशिष्ट अतिथि ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र आहूजा, वरिष्ठ व्यापारी  रविशंकर एवं कॉलोनाइजर मुकेश शाह थे।

No comments