Breaking News

आर्ट ऑफ लीविंग टीचर ने बीडीआईएस में करवाया इंट्यूशन कोर्स

श्रीगंगानगर के आर्ट ऑफ लिविंग टीचर व ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या डॉ. मीतू शर्मा व जयपुर से आई आर्ट ऑफ लीविंग टीचर अपर्णा शर्मा ने 30 बच्चों को इनट्यूशन कोर्स करवाया। इससे पहले भी विद्यालय की प्राचार्या के अथक प्रयासों से 250 बच्चे इंट्यूशन कोर्स कर चुके हैं। इनका मानना है कि आने वाले समय में विद्यालय का प्रत्येक छात्र इंट्यूटिव हो। प्रशिक्षिका डॉ. मीतू शर्मा ने बताया कि इंट्यूशन कोर्स के माध्यम से बच्चों के दिमाग को ज्यादा सक्रिय किया जा सकता है।

No comments