Breaking News

प्रयागराज में नई फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिषेक बनर्जी


अभिनेता अभिषेक बनर्जी इन दिनों प्रयागराज में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट फिलहाल गोपनीय रखा गया है। यह फिल्म अभिषेक बनर्जी की उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने की उम्मीद है। हाल ही में अभिषेक को अपनी को-स्टार शहाना गोस्वामी और फिल्म की टीम के साथ शूटिंग करते देखा गया।
महाकुंभ के भव्य आयोजन के बीच, पूरी टीम इस आध्यात्मिक माहौल में डूबी नजऱ आई। पूरे शहर में भक्ति और आस्था का माहौल है, और इसी ऊर्जा के बीच अभिषेक अपने किरदार को जीवंत करने में जुटे हैं।
फिल्म की कहानी और बाकी कलाकारों से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि यह अभिषेक के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक हो सकती है।

No comments