हजारों की नगदी सहित डेढ़ दर्जन जुआरी गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले के भिरानी, फेफाना व भादरा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 19 जुआरियों को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से हजारों रुपए की नगदी बरामद की है।
भिरानी पुलिस के एएसआई रायसिंह ने गांव बिराण की रोही में दबिश देकर जुआ खेल रहे विनोद कुम्हार, होशियार सिंह, रविकुमार, सुनीलकुमार, अमित कुमार को गिरफ्तार करके 10 हजार 530 रुपए की जुआ रकम बरामद की।
भिरानी पुलिस के एएसआई रायसिंह ने गांव बिराण की रोही में दबिश देकर जुआ खेल रहे विनोद कुम्हार, होशियार सिंह, रविकुमार, सुनीलकुमार, अमित कुमार को गिरफ्तार करके 10 हजार 530 रुपए की जुआ रकम बरामद की।
No comments