Breaking News

सामाजिक न्याय दिवस पर जागरुकता शिविर का आयोजन 

विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर 20 फरवरी 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया की अध्यक्षता में लालगढ़ जाटान में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया।
एडीजे तेनगुरिया ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष 20 फरवरी के दिन विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद सभी नागरिकों के बीच समानता और न्याय को बढा़वा देना है। इसके बाद लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ रोहताश यादव ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की व्यक्तियों, महिलाओं व बंदीजन हेतु प्राधिकरण की ओर से नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

No comments