खाटू में होटल-धर्मशाला में एडवांस बुकिंग शुरू
किराया 500 से 5 हजार से भी ज्यादा, प्रशासन के लिए कमरे रहेंगे रिजर्व
सीकर के खाटू मेले में आने वाले भक्तों ने होटल-धर्मशालाओं में एडवांस बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। कल यानी 28 फरवरी से बाबा श्याम का लक्खी मेला शुरू हो जाएगा। कई भक्त बाबा के साथ होली खेलने के बाद ही लौटेंगे।
रींगस रोड से लेकर खाटू धाम के 15 किलोमीटर के एरिया में करीब 2 हजार होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और कॉटेज हैं। मंदिर के 5 किलोमीटर के दायरे में 200 धर्मशाला, 20 बड़े होटल, 300 छोटे होटल और गेस्ट हाउस और कई बाहरी राज्यों के ट्रस्ट बने हुए हैं।
सीकर के खाटू मेले में आने वाले भक्तों ने होटल-धर्मशालाओं में एडवांस बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। कल यानी 28 फरवरी से बाबा श्याम का लक्खी मेला शुरू हो जाएगा। कई भक्त बाबा के साथ होली खेलने के बाद ही लौटेंगे।
रींगस रोड से लेकर खाटू धाम के 15 किलोमीटर के एरिया में करीब 2 हजार होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और कॉटेज हैं। मंदिर के 5 किलोमीटर के दायरे में 200 धर्मशाला, 20 बड़े होटल, 300 छोटे होटल और गेस्ट हाउस और कई बाहरी राज्यों के ट्रस्ट बने हुए हैं।
No comments