रेगुलेशन कमेटी की बैठक में किसानों का हंगामा
श्रीगंगानगर में जल संसाधन विभाग की रेगुलेशन कमेटी की बैठक आज सर्किट हाउस के पास स्थित सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारी, जल उपयोक्ता अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा काश्तकारों की लगातार बारियां काटने के विरोध में पीएस नहर के किसानों ने हंगामा किया। किसानों ने कहा कि उनकी सिंचाई पानी की बारियां लगातार काटी जाने से फसलें बर्बाद हो रही है। विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद इस समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है।
No comments