Breaking News

लॉयंस क्लब सामाजिक सरोकारों में बढ़ाएगा सक्रियता

श्रीगंगानगर में लॉयंस क्लब इंटरनेशनल सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में अपनी सक्रियता को और बढ़ाएगा। नए सामाजिक प्रकल्प अपनाए जाएंगे। यह निर्णय लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233-ई प्रथम की अलवर में आयोजित तीसरी प्रांतीय कार्यकारिणी सभा सर्वोदय 2025 में प्रांतीय पदाधिकारी ने आपसी विचार-विमर्श चर्चाओं और प्रस्तुत सुझावों के आधार पर लिया है। प्रांतीय सभा में प्रांतपाल सुनील अरोड़ा ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।

No comments