बाइक चोरी करने के बाद नंबर बदलकर बेचने वाला मैकेनिक गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले में रावतसर पुलिस ने एक ऐसे मैकेनिक को गिरफ्तार किया है जो अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चुराने के बाद उसके नंबर और पाट्र्स बदल देता था। वह और उसके साथी बाद में उसे बाइक को बेच देते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रावतसर थाना में हवलदार रविंद्रसिंह की टीम ने सोमवार शाम को रावतसर में बाबा खेतरपाल मंदिर के समीप एक गली में जाते हुए विजेंद्रपाल उर्फ विजेंद्र भाट को पकड़ा। पूछताछ करने पर वह जिस बाइक पर जा रहा था, वह चोरी का निकला। मोटरसाइकिल के बैग में अलग-अलग नंबर की चार प्लेटें मिलीं।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ करने पर विजेंद्रपाल ने बताया कि उसकी रावतसर-हनुमानगढ़ टाउन मेगा हाईवे पर गांव नौरंगदेसर में मोटरसाइकिल मैकेनिक की वर्कशॉप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रावतसर थाना में हवलदार रविंद्रसिंह की टीम ने सोमवार शाम को रावतसर में बाबा खेतरपाल मंदिर के समीप एक गली में जाते हुए विजेंद्रपाल उर्फ विजेंद्र भाट को पकड़ा। पूछताछ करने पर वह जिस बाइक पर जा रहा था, वह चोरी का निकला। मोटरसाइकिल के बैग में अलग-अलग नंबर की चार प्लेटें मिलीं।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ करने पर विजेंद्रपाल ने बताया कि उसकी रावतसर-हनुमानगढ़ टाउन मेगा हाईवे पर गांव नौरंगदेसर में मोटरसाइकिल मैकेनिक की वर्कशॉप है।
No comments