Breaking News

रोडवेज बस चालक ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ईंट मारकर घायल किया

राजस्थान रोडवेज की एक बस के परिचालक पर बस में यात्रा कर रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ईंट मार कर घायल कर देने के आरोप में श्रीगंगानगर सदर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार केंद्रीय बस अड्डा के समीप किराए के मकान में रह रहे मनोज ने जिला अस्पताल में घायल अवस्था में बयान दिए हैं, जिसके आधार पर रोडवेज बस के चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मनोज रोजाना बस से टांटिया यूनिवर्सिटी जाता है और शाम को वापस आता है। मनोज के मुताबिक मंगलवार सुबह वह रोडवेज की जिस बस से टांटिया यूनिवर्सिटी जाने के लिए सवार हुआ, उसके  परिचालक ने बस को यूनिवर्सिटी के सामने रोका नहीं। इस बात को लेकर विवाद हो गया।

No comments